भिलाई: तीन दोस्त घर में बिना बताए हुए गायब, तलाश में जुटी पुलिस

भिलाई: तीन दोस्त घर में बिना बताए हुए गायब, तलाश में जुटी पुलिस

भिलाई। रामनगर वार्ड 19 तथा सुपेला के 3 स्कूली बच्चे घर में बिना बताए कहीं चले गए। वार्डों में बच्चे चोरी की अफवाह फैलने से वैशाली नगर थाने के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी, लेकिन पुलिस जब कड़ियों को जोड़ने लगे तो मामला कुछ और निकला। बाहरहाल सुपेला पुलिस द्वारा दुर्ग जिले से लगे हुए सभी थानों को सूचित करने के साथ ही रेलवे पुलिस को भी बच्चों की जानकारी दे दी गई है ताकि उन्हें सकुशल वापस लाया जा सके। सभी छात्र 11 से 14 साल के बीच के बताए जाते हैं। www.crimedon.com

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 19 रामनगर निवासी स्कूली छात्र A तथा सुपेला निवासी छात्र B और C तीनों आपस में दोस्त है। इनमें से छात्र A तथा B एमजीएम स्कूल भिलाई में अध्ययनरत है। वही छात्र C तथा B एक साथ ट्यूशन पढ़ने जाते हैं। रामनगर निवासी छात्र प्रोजेक्ट बनाने के नाम से घर से निकला था। शाम 6:00 बजे तक जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी और मोहल्ले में इधर उधर खोजबीन शुरू कर दी गई। वहीं मोहल्ले के कुछ लोग भी बच्चा चोरी का अफवाह फैलाने लगे। आसपास ढूंढने पर जब बच्चा नहीं मिला तो परिजन वैशाली नगर थाने पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। www.crimedon.com दूसरी ओर सुपेला के 2 छात्र स्मृति नगर ट्यूशन जाने घर से निकले थे। काफी देर होने के बाद भी वे घर नहीं लौटे तो दोनों के परिजन सुपेला थाने पहुंचे। इधर बच्चा चोरी का ऑफर फैलने लगा। नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर नसर सिद्दीकी, सुपेला तथा वैशाली नगर थाना प्रभारी नहीं शुक्ला से गुम हुए दोनों बच्चों के माता पिता को वैशाली नगर पुलिस थाना बुला लिया गया। पुलिस जब तीनों बच्चों के गुम होने की कुड़ियों को जोड़ने लगे तो यह ज्ञात हुआ कि तीनों बच्चे आपस में दोस्त है और घर में बिना बताए कहीं गायब हो गए हैं। बताया जाता है कि बच्चों के पास मोबाइल भी नहीं है जिससे पुलिस उनके लोकेशन का पता लगा सके। नगर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्दीकी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को आसपास क्षेत्र में पतासाजी के लिए रवाना की गई. साथ ही दुर्ग जिले के आसपास थानों सहित रेलवे पुलिस की भी घटना की जानकारी दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक बच्चों का पता नहीं चल पाया था तथा पुलिस की टीम बच्चों को खोजने में जी जान से जुटी हुई है। कुछ लोगों ने बताया कि तीनों बच्चों को जेवरा सिरसा की ओर जाते हुए देखा गया है।