अव्यवस्था के बीच GPM में शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
टीम मैनेजर पर बच्चों का ध्यान नहीं रखने का आरोप
दुर्ग। राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 अक्टूबर तक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही GPM मैं किया गया है। इस प्रतियोगिता में जिमनास्टिक एथलेटिक क्रिकेट ताइक्वांडो खेलों को शामिल किया गया है। दुर्ग संभाग के लगभग 221 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई कुछ खिलाड़ियों ने वहां के अव्यवस्था से अवगत कराया। खिलाड़ियों ने बताया कि जहां पर आयोजन किए जा रहे हैं वहां के शौचालय इतनी गंदी है कि देखते ही उल्टी आ जाती है। शौचालय पूरी तरीके से गंदगी से पटा हुआ है। साथ ही दुर्ग जिले के जिमनास्टिक खिलाड़ियों ने शिकायत की कि जिमनास्टिक बालिका वर्ग 14,17, 19 वर्ष ग्रुप की टीम कोच व मैनेजर रुचि श्रीवास्तव व्यायाम शिक्षक नीरज स्कूल राजनांदगांव द्वारा बच्चों का सही ढंग से देखरेख नहीं किया जा रहा है।