स्क्रैप कारोबारी करोड़ों के गबन मामले में गिरफ्तार
दुर्ग। मोहन नगर पुलिस ने पटना के किदवई पुरी इलाके में एक मकान में दबिश देकर स्क्रैप कारोबारी राजीव रंजन उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत करके ट्रांजिट रिमांड लेकर स्थानीय थाने में गिरफ्तारी की सूचना दी। एएसआई भीखमराम साहू और उनकी टीम आरोपी को लेकर दुर्ग आ गई। गिरोह में शामिल आरोपी प्रवीण प्रकाश निवासी मालवीय नगर दिल्ली और बलराम कुमार निवासी पटना मुख्य आरोपी राजीव के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही फरार हो गए। टीआई विपिन रंगारी के मुताबिक 1 नवंबर 2022 को आर्य नगर निवासी निजी कंपनी के सुपरवाइजर आकाश दायगढ़े की शिकायत पर आरोपी रावीव, प्रवीण और बलराम के खिलाफ धारा 420, 409 और 34 के तहत केस दर्ज किया था। सुपरवाइजर ने पुलिस को बताया कि उसकी कंपनी का डायरेक्टर सुनील राजदयाल और सत्यदेव राय है। दोनों डायरेक्टर्स ने उसे व्यापारी की जिम्मेदारी उसे सौंप रखी है। उसकी कंपनी को सेल से वेंडर कोड मिला हुआ है। इस वजह से भिलाई स्टील प्लांट से स्क्रैप खरीदकर वह देश की अन्य कंपनियों को बेचते हैं। व्यापारी के सिलसिले में वर्ष 2019 में तीनों आरोपियों ने उससे संपर्क किया था। इसके बाद आरोपियों ने स्क्रैप खरीदने का सौदा किया। तय सौदे के मुताबिक आरोपी राजीव और बलराम को स्क्रैप भेजा गया था। लेकिन आरोपियों ने स्क्रैप मटेरियल का पूरा पैसा नहीं दिया। आरोपियों ने 1.74 करोड़ रुपए छोड़कर बाकी पैसा दे दिया। कई बार पत्राचार करने के बाद भी आरोपी पैसा नहीं लौटा रहे थे। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने बताया कि मामले में सभी पक्षों को बयान लिए जा रहे हैं। मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी तक पुलिस पहुंच पाई। बहरहाल इस मामले में मामले में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य खुलासे की संभावना बनी हुई है। पुलिस की विवेचना जारी है।