नाबालिक युवती ने फांसी लगाकर दी जान, बुर्का पहनने का दबाव बनाने वाला प्रेमी गिरफ्तार

नाबालिक युवती ने फांसी लगाकर दी जान, बुर्का पहनने का दबाव बनाने वाला प्रेमी गिरफ्तार

सरगुजा। जिले के उदयपुर इलाके में एक नाबालिक युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है। सलका गांव की रहने वाली यह युवती उदयपुर में किराए पर रहकर 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार को उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

मृतका के परिवार का आरोप है कि उसका नाबालिक प्रेमी लगातार उसे प्रताड़ित करता था। दोनों पिछले तीन साल से प्रेम संबंध में थे। परिजनों के मुताबिक, आरोपी किशोर युवती पर बुर्का पहनने का दबाव बनाता था और धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने पर उसे ताना मारता था। आरोप है कि घटना से दो दिन पहले भी उसने युवती से मारपीट की थी।

इसी प्रताड़ना के चलते युवती ने यह कदम उठाया, ऐसा परिजनों का कहना है। मामले को लेकर क्षेत्र के लोग और कुछ संगठन इसे लव जिहाद से जोड़कर विरोध कर रहे हैं और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर नाबालिक आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल जांच जारी है।