जनप्रतिनिधि की कार ने ली युवक की जान
सरगुजा। अंबिकापुर शहर में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। प्रतापपुर चौक के पास रिंग रोड पर यह हादसा हुआ। बड़ी बात यह है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन पर छत्तीसगढ़ शासन के जनप्रतिनिधि का बोर्ड लगा हुआ था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। शहर के केदारपुर मिशन चौक निवासी 25 वर्षीय मुकेश रावत के ममेरे भाई की शादी थी। भाई की शादी के लिए बारात सिंगरौली जानी थी। घर में बारात जाने की तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान मुकेश रावत तैयार होकर बारात जाने के लिये घर से निकला था, लेकिन इस बीच प्रतापपुर चौक के पास रिंग रोड पर तेज रफ्तार फॉर्चूनर कार क्रमांक सीजी 15 डीडी 6300 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दुर्घटना में बाइक सवार मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मुकेश को उपचार के लिए मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।