बस खाई में गिरी, 8 की मौत; कई यात्री घायल

बस खाई में गिरी, 8 की मौत; कई यात्री घायल

आंध्रप्रदेश के मारेडमिल्ली घाट में एक भारी हादसा हुआ। यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर हालत में मिले। यह इलाका सुकमा की सीमा से सटा है, इसलिए घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों में हलचल बढ़ गई।

स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें तुरंत घाटी तक पहुंचीं। बचाव दल ने घायल यात्रियों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां इलाज जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस अरुकु से रायलसीमा के चित्तूर जा रही थी। रास्ते में मारेडमिल्ली घाट पर यह अनियंत्रित हुई और सीधे नीचे जा गिरी।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ या फिर सड़क की हालत इसकी वजह बनी।