निगम की उदासीनता से पावर हाउस बस स्टैंड में अतिक्रमण शुरू

निगम की उदासीनता से पावर हाउस बस स्टैंड में अतिक्रमण शुरू

भिलाई। पावर हाउस बस स्टैंड में अतिक्रमण शुरू हो गया है। निगम प्रशासन की बैगर अनुमति के अवैध कब्जाधारी अपना पैर पसार रहे हैं। इसकी शिकायत जोन 4 के आयुक्त  से करते हुए आयुक्त रोहित व्यास के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। 
जानकारी के अनुसार वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर भिलाई पावर हाउस बस प्रतीक्षालय स्थल के सरकारी जमीन पर बिना निगम प्रशासन की अनुमति के गुमटी लगाकर अतिक्रमण शुरू हो गया है। सेवा जनजागृति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा है कि  भिलाई निगम के राजस्व विभाग की अनदेखी या राजस्व विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सरकारी जमीन पर गुमटी लगाने व लगवाने वाले दलाल अपनी कमाई के लिए अतिक्रमण करवाने का बड़ा काम इन दिनों भिलाई निगम में चल रहा है। इसका परिणाम है कि भिलाई के एकमात्र पावर हाउस बस प्रतिक्षालय में 10 बाई 12 के लगभग आकार के दो गुमटी लगा दिया गया। 

इस संबंध में भिलाई निगम जोन 4 के कर्मचारियों से जानकारी लेने पर बताया गया कि लगाए गए गुमटी की जानकारी उन्हें नहीं है। गलत तरीके से लगाए जाने वाले कब्जाधारी गुमटी का एक भी रकम नगर निगम के खाता में जमा नहीं होता है जबकि नियम के तहत लगे गुमटियों पर बैठने वाले लोगों को इसका किराया देना पड़ता है। यहां तक कि अतिक्रमण धारियों के द्वारा लगाए जाने वाले गुमटी कुछ दिनों के उपरांत पक्का निर्माण कर लिया जाता है। जैसे कि पंडित रविशंकर शुक्ल मार्केट के शॉप नंबर 36 के दुकानदार जिनका दुकान के आकार के अलावा नियमितता केवल पूर्व दिशा में 10 फिट बरामदा के नाम पर जगह लेने के अलावा दक्षिण दिशा में 10 फिट लेने के अतिरिक्त पानी निकासी की नाली तक को बंद करके दोनों जगह पर बचे हुए शासकीय जमीन पर कब्जा किया गया। अतिक्रमणधारी पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो बस प्रतीक्षालय में भी किसी भी तरह का जगह नहीं मिल पाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सुमन शील के साथ राजू गुप्ता, मोहन रेड्डी, सुखविंदर सिंह, उज्जवल आदि शामिल थे।