हर घर तिरंगा और हर आंगन एक पेड़ का क्रियान्वयन एक साथ
भिलाई। समाजसेवी संस्था ने आज हर रविवार की तरह सरकारी अस्पताल दुर्ग और कसौंधन गुप्ता समाज कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड के समाजिक भवन में 51 पौधरोपण किया गया। साथ ही उनकी रक्षा के लिएट्री गार्ड लगाकर उनकी रक्षा करने हेतु सामाजिक बंधुओ ने संकल्प लिया ताकि पर्यावरण संतुलित रहे। अन्य समाजों से भी आह्वान किया गया कि वे पौधरोपण करने पर चढ़कर अपनी भूमिका अदा करें। डॉ. अखिलेश यादव एवं शारदा गुप्ता के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।
संस्था संचालक निशु पाण्डेय ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर संस्था ने पौधरोपण के साथ-साथ हर घर तिरंगा अभियान को सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और गुप्ता समाज के सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर अभियान का क्रियान्वयन किया। डॉ. रमेश श्रीवास्तव और बंटी नाहर ने बताया कि वृक्षारोपण के साथ हर घर तिरंगा अभियान के प्रसार व क्रियान्वयन का ये हमारा दूसरा वर्ष है। वकील राजकुमार तिवारी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं अभियान हर आंगन एक पेड़ का हिस्सा हूं। इस अवसर पर सरकारी अस्पताल दुर्ग से डॉ. एके साहू, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. वायके शर्मा, डॉ. प्राविन अग्रवाल, डॉ. सुनीता, जीपी उपाध्याय और स्टाफ नर्स सहित गुप्ता समाज के नमित गुप्ता, सुनिल गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, सतीश गुप्ता, मोनू गुप्ता, अल्का गुप्ता, नीतू गुप्ता, नेहा गुप्ता, शिवदत्त गुप्ता, विष्णुदत्त गुप्ता, मुनि गुप्ता, श्याम गुप्ता, संस्था के संरक्षक करमजीत सिंह, शारदा गुप्ता, डॉ. रमेश श्रीवास्तव, संजय खंडेलवाल, राजकुमार तिवारी, बंटी नाहर, अमिताभ भट्टाचार्य, संजय तिवारी, मदन सेन, पारस जंघेल, गुरनाम सिंह, सुदीप अग्रवाल, अरविंद पाण्डेय, श्रीनिवासन मिश्रा, लखविंदर सिंह, विजय गुप्ता, राकेश अग्रवाल, सुदेश, राजीव अग्रवाल, भास्कर तिवारी, विनोद गुप्ता आदि उपस्थित थे।