4.8 करोड़ से होने वाले विकास कार्य का गृहमंत्री ने किया भूमिपूजन
रिसाली निगम क्षेत्र में बनेगी सड़क, सामुदायिक भवन व स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष
रिसाली। दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृह, लोकनिर्माण व कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि रिसाली निगम क्षेत्र में विकास की संभावना अधिक है। हम नागरिकों की मांग अनुरूप कार्य को पूर्ण कर रहे है। उक्त बातें उन्होंने भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। उन्होंने शनिवार को नेवई मरोदा क्षेत्र में 48 कार्यो का भूमिपूजन किया। इसके लिए शासन ने 4 करोड़ 8 लाख 92 हजार स्वीकृत किया है।
मंत्री सबसे पहले वार्ड 34 नेवई बस्ती पश्चिम दशहरा मैदान पहुंचे। यहां पर उन्होंने नागरिकों से चर्चा भी की। मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर नेवई क्षेत्र के नागरिकों ने मंत्री का आभार व्यक्त किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट के लिए बीएसपी से लगातार चर्चा हो रही है। रिक्त भूमि मिलने पर वे बड़े प्रोजेक्ट के लिए राशि लाने हर संभव प्रयास करेंगे।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री का स्वागत वार्ड 20 व 16 के नागरिकों ने धुमधाम से किया। बैंड बाजा, आतिशबाजी के साथ नागरिकों ने अपने विधायक का अभिनंदन भी किया। 1 करोड़ से भी अधिक के विकास कार्य पर आभार व्यक्त किया। नागरिकों ने मंत्री को शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, पीसीसी महामंत्री जितेन्द्र साहू, एमआईसी अनुप डे, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविंद चतुर्वेदी, सोनिया देवांगन, परमेश्वर कुमार, ईश्वरी साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, पार्षद डोमन लाल बारले, विनय नेताम, रेखा देवी, गजेन्द्री कोठारी, ममता सिन्हा, संजू नेताम, ममता यादव, शीला नारखड़े, जमुना ठाकुर, एल्डरमेन संतू दास, मो. निजाम, शिशिर साहू, अजीत कुमार, संगीता सिंग, संध्या वर्मा आदि उपस्थित थे।
इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन
वार्ड 34 में नाली निर्माण 3.99 लाख, नाली निर्माण 2.80 लाख, नाली निर्माण 5.32 लाख, मंच निर्माण 2 लाख, मार्ग संधारण कार्य 4.76 लाख, वार्ड 33 में मंच जीर्णोद्धार कार्य 5 लाख, मंच संधारण 3 लाख, बाउंड्रीवाल एवं टाइल्स लगाने का कार्य 4 लाख, सीसी रोड 2.50 लाख, पूर्व शा. प्रा. शाला. में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 8.75 लाख, पूर्व शा. मा. शाला. में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 13.70 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, वार्ड 32 में नाली निर्माण 14.25 लाख, सामुदायिक भवन 10 लाख, सांस्कृतिक भवन निर्माण 20 लाख, मार्ग संधारण 8.15 लाख, वार्ड 16 पम्प हाउस के पास सामुदायिक भवन 5 लाख, नेमचंद घर के पास सामुदायिक भवन 5 लाख, विद्युतीकरण 4 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, शीतला तालाब के पास सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, वार्ड 20 में स्ट्राम वाटर ड्रेन निर्माण 14 लाख, शा. प्रा. शाला स्टेशन मरोदा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 8.75 लाख, शा. मा. शाला स्टेशन मरोदा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 13.70 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, वार्ड 18 नाली निर्माण 5.33 लाख, पेवर ब्लॉक 6.22 लाख, नाली निर्माण 2.66 लाख, सांस्कृतिक भवन निर्माण 20 लाख, आंगनबाड़ी के सामने सांस्कृतिक भवन निर्माण 20 लाख, वार्ड 17 सीसी रोड निर्माण 3.50 लाख, सांस्कृतिक भवन निर्माण 20 लाख, वार्ड 19 में उद्यान निर्माण 10 लाख, नाली निर्माण 4.26 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, चबुतरा निर्माण 12 लाख, वार्ड 21 में सीसी रोड 8.83 लाख, सीसी रोड 2.72 लाख, सीसी रोड 2.72 लाख, सामुदायिक भवन 10 लाख, सीसी रोड संधारण कार्य 3.62 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य 4.39 लाख, वार्ड 15 में मंच शेड निर्माण 7 लाख, सामुदायिक भवन 7 लाख, मौहारी मरोदा डॉ. साहू क्लीनिक के पास सांस्कृतिक भवन निर्माण 20 लाख, मौहारी मरोदा शिव हनुमान मंदिर के पास सांस्कृतिक भवन निर्माण 10 लाख।