नक्सलियों ने तंदूपत्ता फड़ में की आगजनी, 60 से ज्यादा बोरी जलकर खाक
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर भारी उत्पात मचाया है। मंगलवार देर रात नक्सलियों ने यहां के बड़गांव थाना क्षेत्र में दो स्थलों पर तेंदूपत्ता की फड़ में आगजनी की है। इस आगजनी से 60 से ज्यादा बोरी तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया है। इससे तेंदू पत्ता संग्राहकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। जिस जगह पर घटना हुई वहां से बड़गांव थाने की दूरी महज 100 मीटर बताई जा रही है इसके बाद भी नक्सलियों बेखौफ अंदाज में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र का है। यहां पर बीती रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने बताया कि 8 से 10 हथियार बंद नक्सली पहुंचे और तेंदूपत्ते की फड़ में आग लगाकर भाग गए। इलाके में दो स्थलों पर नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी की। दोनों जगह हुई आगजनी से 200 बोरी में भरा तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गई है।
घटना देर रात 12 बजे की बताई जा रही है। आगजनी के बाद नक्सली लाल सलाम के नारे भी लगाते दिखे। आगजनी की सूचना के बाद बड़गांव पुलिस घटना स्थल पहुंची और मौका मुआयना किया। बता दें कांकेर सहित बस्तर संभाग के अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली लगातार तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।