सिपाही की नौकरी लगाने के नाम पर 26 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार
कोरबा। पुलिस की नौकरी लगवाने के नाम पर पिता-पुत्र सहित कुल चार लोगों ने 6 लोगों से 26 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। बालको पुलिस के अनुसार सेक्टर-5 निवासी सुरजीत पांडेय ने पुत्र गीतेश पांडेय व दो अन्य लोगों के साथ मिलकर करीब 3 साल पहले 6 लोगों से 28 लाख रुपये की वसूली की और उन्हें पुलिस विभाग में सिपाही की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। अपनी ऊंची पहुंच और मंत्रियों से जान-पहचान होना बताकर उन्होंने बेरोजगार युवकों को भरोसे में लिया। पीडि़त 2 युवकों से पांच-पांच लाख व 4 युवक से चार-चार लाख रुपए उन्होंने लिए थे। करीब 3 साल तक नौकरी नहीं लगने पर उन्होंने आरोपियों पर पैसे वापस करने के लिए दबाव डाला तो उन्होंने सभी को आरक्षक का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। युवक जब ज्वाइनिंग देने पहुंचे तो उनके साथ फर्जीवाड़ा का पता चला। पीडि़त युवकों ने रुपए वापस मांगा तो 9.50 लाख रुपए वापस किया। बाकी रकम देने में आरोपियों ने आनाकानी की। इस पर ठगी के शिकार युवकों ने बालको थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में कूटरचना व धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। ठगी में दो अन्य लोग भी शामिल हैं, जो फरार हैं।