प्रगति यात्रा में विधायक देवेंद्र ने लगाई सौगातों की झड़ी; अब रात 10 बजे तक जनता के बीच वार्डों में रहेंगे विधायक, करेंगे पैदल यात्रा, सुनेंगे समस्या, करेंगे निराकरण
प्रगति यात्रा में विधायक ने दी सेक्टर 8 के लोगों को कई सौगात
वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने किया भूमिपूजन
भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव प्रगति यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को सेक्टर 8 में प्रगति यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान विधायक श्री यादव ने वार्ड के नागरिकों को कई बड़ी सौगात दी। सेक्टर 8 में शुद्ध वाटर आर एटीएम लगाया जाएगा। इसके अलावा यहां बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण भी किया जाएगा।
जगह-जगह विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। इस दौरान वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों को हाथों से ही सभी विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। विधायक श्री यादव खुद वरिष्ठ नागरिकों व माताओं को बैठने के लिए कुर्सी दिए और वे खुद नीचे दरी में बैठे। विधायक की इस विनम्र को देख कर लोग भाव विभोर हो गए। सेामवार को करीब 4 बजे विधायक श्री यादव सबसे पहले सेक्टर 8 बैंक कालोनी पहुंचे। जहां उन्होंने रवि आर्या के घर गए। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला सामने विधायक को देख कर सब दंग रह गए। लोगों को अचानक समझ नहीं आ रहा था और वे बेहतद चकित थे, स्वयं विधायक उनके घर आया है। फिर उन्होंने अंदर बिठाया चाय-पानी पिलाए। तब तक लोगों की भीड़ लग गई थी। लोगों ने कहा कि पहली बार देख रहे है कि कोई विधायक खुद चलकर जनता के घर पहुंच रहा है। क्षेत्र के लोगों में इतनी खुशी थी कि लोग फूले नहीं समा रहे थे।
इन विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ
सड़क 52 में बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। जिसका आज भूमिपूजन किया गया। वीर हनुमान मंदिर भूमिपूजन एवं लोकार्पण, एसपीए एनपीए पेवर ब्लाक लगाया जाएगा। सड़क 45 के समीप बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया। उडि़या समाज टीन शेड, बाजार में वाटर एटीएम, सड़क 2 और 3 के बीच में बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया गया। सड़क 5,6 के मध्यम बॉलीबॉल कोर्ट का लोकार्पण किया गया।
रात में 10 बजे तक करेंगे पैदल यात्रा
विधायक श्री यादव लगातार पैदल यात्र कर रहे है। सोमवार को प्रगति यात्रा का तीसरा दिन रहा। पहले वे 10 किलोमीटर सेक्टर 9 की पदयात्रा कर चुके है। इसके बाद 15 किलोमीटर की पद यात्रा सेक्टर 7 में किए। सोमवार को सेक्टर 8 में 6 किलोमीटर की पैदल यात्रा किए। शाम को 4 बजे से यात्रा शुरू हुई। जो सड़क 52 से होते हुए सड़क 53, वीर हनुमान मंदिर एनपीए रोड से सड़क 45 होते हुए उडिया मंच की ओर से सड़क 16, फिर मार्केट एरिया, सड़क 12,13, 10,9 से सड़क 25 से 35 तक पद यात्रा किए। यहां रात में करीब साढ़े 8 बजे वार्ड के युवाओं, वरष्ठि नागरिकों के साथ बैठक हुई। शहर के विकास को लेकर लंबी चर्चा की गई। इसके बाद सड़क 29, 2,3 होते हुए बीएनएस स्कूल में वार्ड के सम्मानित नागरिकों के साथ रात्रि का भोजन किया और यात्रा का समापन किया गया।