राजेश चौधरी के समर्थन में सीएम के पुत्र से मिले सैकड़ों पूर्व सैनिक
वैशाली नगर विधानसभा के लिए है प्रबल दावेदार
भिलाई। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से वैशाली नगर विधानसभा के लिए सभी पूर्व सैनिकों ने पूर्व सैनिक राजेश चौधरी (छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस दुर्ग जिला अध्यक्ष) के समर्थन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल से मुलाकात की और उन्हें वैशाली नगर विधानसभा सीट के जातीय समीकरण को विस्तार से जानकारी दी। निषाद समाज और यादव समाज का समर्थन देते हुए जीत का वादा किया। सैनिकों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में, हर गांव में शहर में एक सैनिक का परिवार निवास करता है। पूर्व सैनिक को कांग्रेस पार्टी विधनसभा मे अपना उम्मीदवार बनाती है तो पूर्व सैनिकों की सम्मान की बात होंगी और सैनिकों का समर्थन देश और प्रदेश से कांग्रेस पार्टी को मिलेगा जिससे कांग्रेस पार्टी और सशक्त और मजबूत होगी और आने वाले आगमी चुनाव मे इसके दुर्गामी परिणाम कांग्रेस पार्टी को मिलेंगे। मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने आश्वासन दिया है कि हाईकमान से पूर्व सैनिक राजेश चौधरी की वैशाली नगर विविधानसभा से टिकट की दावेदारी हेतु हम पूरी कोशिश करेंगे और सैनिकों के सम्मान की बात रखेंगे।