नक्सली क्षेत्र में कलेक्टर व एसपी ने लगाई चौपाल
जगदलपुर। नारायणपुर जिले के कलेक्टर और एसपी ने बाइक से जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांवों का दौरा किया। कलेक्टर को पीछे बिठाकर खुद एसपी ने नक्सलगढ़ इलाकों में बाइक चलाई। उन्होंने दो जिलों को जोड़ने के लिए नक्सलगढ़ में बनाई जा रही बारसूर-पल्ली सड़क निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। साथ ही कड़ेनार गांव में जन चौपाल लगाई। जहां ग्रामीणों ने कलेक्टर को खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया।
नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी एवं एसपी गिरजाशंकर जायसवाल ने बाइक से ही अतिसंवेदनशील इलाके कन्हारगांव, कड़ेमेटा और कड़ेनार गांव का दौरा किया। दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले को जोड़ने वाली बारसूर-पल्ली सड़क निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। रढ ने यहां सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि पल्ली-बारसूर सड़क के बनने से जिलेवासियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।
इस क्षेत्र में विकास का द्वार खुल जाएगा। क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सहित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सकेगा। एसपी गिरजा शंकर जायसवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन जिले में सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए हर संभव मदद देने को तैयार है। इलाके में अभी जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उनमें सुरक्षा दी गई है। अफसरों ने पहली बाए कड़ेनार में इमली पेड़ के नीचे बैठकर चौपाल लगाई। ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने अफसरों से कड़ेनार से मर्दापाल तक सड़क बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल पाएगी। जिससे गांव के लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा, स्कूलों की मरम्मत, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याएं भी बताई। कलेक्टर ने ग्रामीणों को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।