जूते-चप्पल मार उदयनिधि का फूंका पुतला, फांसी पर भी लटकाया, रतन यादव ने कहा धर्म द्रोही को दिलाकर रहेंगे सजा

जूते-चप्पल मार उदयनिधि का फूंका पुतला, फांसी पर भी लटकाया, रतन यादव ने कहा धर्म द्रोही को दिलाकर रहेंगे सजा

भिलाई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के विरूद्ध अपमान जनक टिप्पणी पर पूरे देश में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। जगह-जगह लोगों द्वारा पुतला दहन कर इसका विरोध किया जा रहा है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ग्रीन चौक (शहीद) चौक पर उदयनिधि स्टालिन का पुतला फांसी पर लटकाकर जलाया गया। स्टालिन के बयान पर आक्रोशित बजरंगियों ने लात जूतों से मारा। इसके पश्चात रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए मोहन नगर दुर्ग थाने में अपराध दर्ज कराने पहुंचे तथा थाना प्रभारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक रतन यादव रतन यादव ने कहा कि धर्म द्रोही उदयनिधि स्टालिन को न्यायालय से सजा दिलाई जाएगी, उसे बक्शा नहीं जायेगा। कार्यक्रम जिला संयोजक रवि भारती के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान अध्यक्ष श्री गौतम, उपाध्यक्ष विकास ठाकुर, चंदन राजपुतजी, संगठन प्रभारी ईश्वर गुप्ता, विभाग अध्यक्ष सूर्या राजपूत, नगर मंत्री मोहन शर्मा, विभाग संयोजक रवि निगम, विभाग सह संयोजक कुशल तिवारी, शहर अध्यक्ष कमलेश साहू, उपाध्यक्ष धनेश दोरा, जिला सत्संग प्रमुख इंद्रजीत गोस्वामी, धर्म जागरण प्रमुख राहुल साहू,धर्म जागरण उपाध्यक्ष ऋषि कसेर, प्रखंड अध्यक्ष दीपक गुप्ता, प्रखंड मंत्री धीरज गुप्ता, शुभम ताम्रकार, प्रवीण सिंह, सुनील यादव, समीर, प्रवीण कथल, नकुल जंघेल, आशीष कुमार, रविन्द्र शर्मा, कुकेश्वर साहू, नरेश वर्मा, आकाश राजपूत समेत सैकड़ों की संख्या में बजरंगी उपस्थित थे।