अनुकंपा नियुक्ति घोटाला, डीईओ निलंबित

मामला गलत तरीके से अनुकंपा नियुक्ति कराने का 

अनुकंपा नियुक्ति घोटाला, डीईओ निलंबित

बिलासपुर। अनुकंपा नियुक्ति में घपलेबाजी करने वाले तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पी दासरथी को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने नियमों को ताक में रखकर अपात्रों को अनुकंपा नियुक्ति दे दी थी। 
इस पूरे मामले में राज्य शासन के निर्देश पर जांच कराई गई। जांच के जिनकी नियुक्ति में गड़बड़ी पाई गई। उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। लेकिन, नियुक्ति में अनियमितता बरतने वाले दोषी अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कोई कारर्वाई नहीं की गई। तब इस मामले की दोबारा शिकायत की गई। इसी शिकायत के आधार पर तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पी दासरथी को निलंबित करने का आदेश दिया गया है।
राज्य शासन ने कोरोना कॉल में बड़ी संख्या में शिक्षक सहित विभाग के अन्य कर्मचारियों की मृत्यु हो गई थी। इसे देखते हुए राज्य शासन ने अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में संशोधन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को छूट दी थी। इसके अनुसार दस फीसदी रिक्त पदों पर नियुक्ति करने के प्रावधान को शिथिल कर 100 फीसदी कर दिया था। इसका फायदा उठाते हुए जिल के तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पी दासरथी ने नियमों को ताक में रखकर अपात्र आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति दे दी। बताया जा रहा है कि जिले में ऐसे नियुक्ति के 65 आवेदन मिले थे। जिसमें से 48 पदों पर नियुक्ति दी गई थी। जब अनुकंपा नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत हुई, तब जांच कराई गई। जांच के बाद अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले पांच लोगों को बर्खास्त कर दिया गया।