रायपुर की ट्रेनी एयर होस्टेस के हत्यारे ने मुंबई के पुलिस लॉकअप में लगाई फांसी

रायपुर की ट्रेनी एयर होस्टेस के हत्यारे ने मुंबई के पुलिस लॉकअप में लगाई फांसी

मुंबई। छत्तीसगढ़ की ट्रेनी एयर होस्टेस की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस लाकअप में अपने पैंट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 
जानकारी के अनुसर 4 सितंबर को छत्तीसगढ़ की रहनी वाली ट्रेनी एयर होस्टेस 24 वर्षीय रुपल ओगे्र की खून से सनी लाश पुलिस ने अशोक नगर स्थित एनजी काम्पलेक्स की फ्लैट से बरामद की गई थी। इस मामले में आरोपी विक्रम अटवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पुलिस आॅकअप में फांसी लगा ली है। रुपल आगे्र छत्तीसगढ़ रायपुर की रहने वाली थी जो मुंबई के एक निजी एयरलाइन में एयर होस्टेज के रूप में प्रशिक्षण ले रही थी। 
पवई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसर रूपल अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ फ्लैट में रहती थी। वो दोनों शहर से बाहर गए हुए थे और फ्लैट पर सिर्फ रूपल ही थी। जब रूपल ने अपने परिवार के सदस्यों के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने मुंबई में उसके स्थानीय दोस्तों से संपर्क किया और उन्हें फ्लैट पर जाने को कहा। जब दोस्त वहां पहुंचे तो उन्होंने फ्लैट को अंदर से बंद पाया और घंटी का जवाब भी किसी ने नहीं दिया। बाद में उन्होंने स्थानी पवई थाना पुलिस से संपर्क किया, जिनकी मदद से दूसरी चाबी का प्रयोग कर फ्लैट खोला गया। उन्होंने बताया कि रूपल का गला रेता हुआ था और वह जमीन पर लहूलुहान पड़ी हुई थी।