शासकीय शराब दुकान के कर्मचारी ने किया 38 लाख का गबन
धमतरी। आबकारी अधिकारी की शिकायत पर कर्मचारी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कायर्वाही करने के निर्देश दिये गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी केके वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रूद्री द्वारा त्वरित कायर्वाही करते हुए विवेचना के दौरान आरोपी के पतासाजी कि जा रही थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी हर्षेन्द्र कुमार साहू द्वारा अपने पदस्थापना के दौरान सी.एस.एम.सी.एल के केशबूक लेखा से संबंधित समस्त कार्य किया जाता था। लेनदेन से संबंधित चेक का संधारण भी उन्हीं के द्वारा किया जाता था। धमतरी जिले के सीएसएमसीएल का खाता क्रमांक 36769545149 एसबीआई मुख्य ब्रांच धमतरी मे है। जिसमें अलग अलग लोगों के नाम से जारी किये गये चेक की राशि 37,95,724 रुपए को फर्जी हस्ताक्षर कर अपने व अपने रिश्तेदारों के खाते में डलवाया था। जिस राशि 37,95,524 रुपए को खातों से निकलवा कर धोखाधड़ी कर गबन कर लिया। उक्त फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करना पाये जाने से आरोपी हर्षेन्द्र कुमार साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रूद्री निरी.शरद ताम्रकार, सउनि अरविंद नेताम,आरक्षक योगेश नाग,बोधन निषाद, जितेंद्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा।