शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण करने वाले चार गिरफ्तार
धमतरी। शादी का प्रलोभन देकर एक युवक अपने तीन साथियों के साथ मिलकर नाबालिग लड़की को उसके गांव से ही अपहरण कर ले जा रहा था। लड़की के नाना के हल्ला मचाने के बाद गांव वालों ने कार को रोककर लड़की को छुड़ाया। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुनी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की अपने नाना के घर रह रही थी। 24 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे आरोपित उमेश राव (20) निवासी शांति नगर, बजरंग मंदिर के पास कुरूद, जिला धमतरी एक कार में सवार होकर अपने तीन दोस्तों कुंदन विश्वकर्मा (38), करण ध्रुवंशी (19) और बृजेश उर्फ बिरझु साहू (24) तीनों निवासी शांति नगर कुरूद के साथ गांव आया। नाबालिग लड़की को उमेश राव शादी करने का प्रलोभन देकर कार में बैठाकर ले जा रहा था। इसी दौरान अपनी नातिन को ले जाते देख नाना ने शोर मचाया। जिसके बाद गांववालों की सहायता से कार को रोककर आरोपितों के चंगुल से लड़की को छुड़वा गया। इसके बाद आरोपित भाग गए। नाबालिग लड़की का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती करवाया गया है। वह स्वस्थ है। लड़की के नाना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का अपराध दर्ज कर कुरूद से चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया। अपराध में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन और कार को भी पुलिस ने जब्त किया है। इस कार्रवाई में एएसआइ अमित सिंह, राजेंद्र सोरी, प्रधान आरक्षक विजय पति, आरक्षक हेमू हिरवानी, शबा मेमन का योगदान रहा।