शादीशुदा पास्टर ने किया महिला से रेप, शादी का झांसा देकर बनाया शिकार

रायपुर। रायपुर के टिकरापारा इलाके से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा पास्टर ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
जानकारी के अनुसार आरोपी पास्टर हिमांशु सागर कचना और सड्डू इलाके में धार्मिक सभाएं करता था। पीड़ित महिला भी शादीशुदा है और पति से विवाद के चलते परेशान थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे भरोसे में लिया और सब कुछ ठीक करने का आश्वासन दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने महिला को धोखे में रखकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब पीड़िता को पता चला कि पास्टर पहले से शादीशुदा है और उसे झांसा दे रहा था, तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। टिकरापारा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पास्टर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।