शादी में गए परिवार के घर से चोरी, आरोपी गिरफ्तार, 45 हजार बरामद

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र से चोरी के एक मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर 45 हजार रुपए की चोरी की रकम बरामद की है। मामला लेबर कैंप जामुल का है।
प्रार्थी लखन लाल मेश्राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 मई 2025 को वह अपने रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने धमतरी गया था। वापस लौटने पर उसने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी में रखे 45 हजार रुपए नगद चोरी हो गए हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 259/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही हिमांशु ठाकुर उर्फ राधे ठाकुर उर्फ हिमांचल उर्फ पांचल, निवासी दुर्गा चौक लेबर कैंप जामुल को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और चोरी की रकम बरामद कराई। आरोपी को 30 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।