एम.कॉम छात्र का मोबाइल हैक कर 1.05 लाख की ऑनलाइन शॉपिंग

एम.कॉम छात्र का मोबाइल हैक कर 1.05 लाख की ऑनलाइन शॉपिंग

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में साइबर अपराधियों की करतूत एक बार फिर सामने आई है। बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम पांड़ में रहने वाले एम.कॉम के छात्र असद अख्तर का मोबाइल हैक कर अज्ञात जालसाजों ने 1 लाख 5 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली।

घटना का खुलासा तब हुआ जब छात्र के बैंक खाते से रकम कटने की जानकारी सामने आई। पीड़ित ने इसकी शिकायत सकरी पुलिस से की, जिसके बाद धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता असद अख्तर ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई की शाम उनका मोबाइल अचानक बंद हो गया था। पहले उन्होंने इसे सामान्य तकनीकी खराबी समझा, लेकिन थोड़ी देर बाद जब फोन चालू हुआ तो एसएमएस अपने आप किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड होते दिखे।

अगले दिन बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि उनके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर ओटीपी और मैसेज हासिल किए गए और उसी के जरिए 1.05 लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गई। पुलिस जांच में शक जताया जा रहा है कि ठगों ने सिम स्वैपिंग या मोबाइल हैकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया। फिलहाल पुलिस ने बैंक ट्रांजेक्शन और मोबाइल डिटेल्स खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही साइबर विशेषज्ञों की मदद से तकनीकी जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।