तेज साउंड और लेजर लाइट वाला महाराष्ट्र का डीजे दुर्ग पुलिस ने किया जब्त, संचालक पर कार्रवाई

दुर्ग। गणेशोत्सव रैली में तेज आवाज और लेजर लाइट वाला डीजे बजाना डीजे संचालक को भारी पड़ गया। पुलिस ने कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत कार्रवाई करते हुए डीजे वाहन जप्त कर लिया है।
25 अगस्त को केलाबाड़ी दुर्ग की काल रात्रि गणेशोत्सव समिति ने जेल तिराहा से सुराना कॉलेज चौक तक रैली निकाली थी। इस दौरान समिति के सदस्यों ने शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए डीजे और लेजर लाइट का इस्तेमाल किया। आवाज तय सीमा से कहीं अधिक थी।
सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी पद्मनाभपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने डीजे संचालक पवन राहंगडाले, उम्र 34 वर्ष, निवासी गोंदिया (महाराष्ट्र) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वाहन जप्त किया। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने डीजे संचालकों की बैठक लेकर सख्त चेतावनी दी है कि पंडालों में डीजे संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है। नियम तोड़ने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।