बाइक चोर गिरफ्तार, 2 लाख की 3 बाइक बरामद

बाइक चोर गिरफ्तार, 2 लाख की 3 बाइक बरामद

दुर्ग। जिले की बोरी पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिलों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से कुल तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में लावारिस और चोरी की गई गाड़ियों को खोजने के लिए सशक्त एप का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान थाना बोरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल पकड़ी। जांच में सामने आया कि आरोपी मोटरसाइकिलों के नंबर प्लेट बदलकर उनका उपयोग कर रहा था।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विष्णु ठाकुर, निवासी वार्ड 11 गौरा चौरा, जेवरा के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने तीन अलग-अलग मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूल की। इनमें शामिल हैं:

1. HF डिलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक CG 27 B 3057

2. पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक MP 09 QG 1180

3. HF डिलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 AJ 4387

पुलिस ने सभी बाइक जब्त कर ली हैं और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में प्रधान रक्षक सत्येंद्र मढरिया, आरक्षक अलाउद्दीन, आरक्षक चमन पाल और प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी की अहम भूमिका रही।