दुर्ग: सरकारी अस्पतालों में कई पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 9 सितंबर को

दुर्ग: सरकारी अस्पतालों में कई पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 9 सितंबर को

दुर्ग। जिले के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में डीएमएफ निधि अंतर्गत गायनेकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, एनेस्थेटिक्स, मेडिकल स्पेशलिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट हेतु एमएस, एमडी ,डीएनबी, पीजी डिप्लोमा तथा चिकित्सा अधिकारी पद हेतु एमबीबीएस रिक्त पदों की पूर्ति वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। इच्छुक अभ्यार्थी आवष्यक दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में 9 सितंबर 2022 प्रातः 1030 बजे पंजीयन कराकर षामिल हो सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने भिलाई नगर निगम जोन 2 वैशाली नगर का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने वार्ड क्रमांक 21,22,24 और 25 में स्थानीय जनों से भी मुलाकात की। पूर्व में कुछ स्थानों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई थी जिसके लिए कलेक्टर ने उस समय संबंधित अधिकारियों को नाली निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए थे, इस संबंध में कलेक्टर ने वहां के स्थानीय लोगों से जानकारी ली की वर्तमान में जलभराव की क्या स्थिति है जिस पर वार्ड वासियों ने उन्हें बताया कि नाली निर्माण के पश्चात जलभराव की स्थिति में कमी आई है और वर्तमान में जलभराव नहीं हो रहा है। उपस्थित अभियंताओं ने भी बताया कि नाली का निर्माण लेवलिंग को ध्यान में रखकर किया गया है जिससे जल निकासी बेहतर तरीके से हो रही है। इसके अलावा कलेक्टर ने विभिन्न दुकानों का भी निरीक्षण किया ,जहां उन्होंने दुकान के सामने के परिसर में कब्जे को हटाने के लिए दुकानदारों को समझाई थी, कुछ दुकानदारों पर बड़े स्तर पर कब्जा होने की स्थिति में आवेदन भी लगाया गए। कलेक्टर ने इस अवसर पर दुकानदारों और स्थानीय लोगों को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी सहभागिता की बात भी कही। इसके अलावा कलेक्टर ने हाउसिंग बोर्ड के क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण भी किया ,जहां उन्होंने स्टेडियम के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और बेहतर तरीके से निकाल सकें। इस अवसर पर आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, जोन आयुक्त एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।