चिटफंड से संबंधित हितग्राहियों को 30 प्रतिशत राशि का किया जाएगा भुगतान
राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में पूर्ण करें-कलेक्टर
दुर्ग 02 मई 2023/राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों को लेकर कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने समीक्षा बैठक ली। सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारीयों को अविवादित बंटवारे से संबंधित प्रकरण लंबित नहीं होने के कारण कलेक्टर ने प्रशंसाा की। उन्होंने अबादी पट्टा के प्रकरणों का भी निराकरण शीघ्र पूर्ण करने के कहा। अहिवारा के 5 प्रकरणों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि जमीन दी जा रही है। तहसील पाटन के अंतर्गत आबादी पट्टा नवीनीकरण से संबंधित प्रकरण के लिए जांच किया जा रहा है। जांच उपरांत पट्टा नवनीकरण का कार्य किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के मामले में एसडीएम ने बताया कि सरपंच के साथ समन्वय बनाकर अतिक्रमण हटाये जाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने सीमांकन के प्रकरणाों को भी शीघ्र पूर्ण करने तथा राजस्व से संबंधित प्रकरण निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। अविवादि नामांतरण के 40085 प्रकरणों में से 33708 का निराकरण हो चुका है। विवादित खाता विभाजन प्रकरणों की संख्या 845 है उनमें से 685 का निराकरण व विवादित नामांतरण के मामले 4385 में से 3852 को निराकरण हो चुका है। इसी प्रकार अविवादित खाता विभाजन के मामले 1484 उनमें से 1173 मामलों का निराकरण हो चुका है।
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से विभिन्न समाजिक संगठनों ने जमीन की मांग की थी। समाज को जमीन देने के मामले में जांच कर जमीन दिलाने का कार्य जल्द पूर्ण करें।
चिटफंड से संबंधित मामले - कलेक्टर ने चिटफंड के मामलों का निराकरण आगामी सप्ताह से करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिनका पैसा चिटफंड में लगा है उन सभी निवेशकों के प्रकरणों का निराकरण आगामी सप्ताह में किया जाए। अविवादित आवेदन का निराकरण कर भुगतान की कार्यवाही किया जाए। इस दौरान उन्होंने चिटफंड से संबंधित हितग्राहियों को 30 प्रतिशत राशि का भुगतान करने को कहा। उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। समस्त प्रकरणों की जांच कर शीघ्रता से भुगतान कार्यवाही किया जावे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) व तहसीलदार उपस्थित थे।