डोंगरगढ़ से दुर्ग पहुंचे बारातियों पर चाकू से हमला
मोहन नगर पुलिस ने आारोपियों को कुछ ही घंटों में धरदबोचा
दुर्ग। बारातियों पर चाकू से हमला करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल करने वाले चार आरोपियों को धारा 294, 506, 307, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत में अभी सामान्य है।
मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि 16 दिसंबर को डोंगरगढ़ निवासी मानस भवन के पास निकाह में शामिल होने बारात के साथ दुर्ग पहुंचे थे। रात्रि करीब 9:15 बजे बारात मानस भवन के पास शक्ति नगर पहुंची थी। बाराती लोग डीजे में नाच रहे थे। उसी समय आरोपी प्रदुमन वर्मा उर्फ डब्बू स्कूटी में सवार होकर बारात के बगल से गुजरते समय एक बच्चे को ठोकर मार दी जिससे बहस शुरू हो गई। बाराती में शामिल लोगों से बहस कर धमकी देकर चाकू से मारकर गंभीर चोट पहुंचाया गया। घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही पहुंची पेट्रोलिंग टीम
घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मोहन नगर थाना से टीम रवाना की गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। तत्पश्चात थाना प्रभारी थाना मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी एवं पेट्रोलिंग टीम के द्वारा संदिग्धों से पूछताछ कर कुछ ही घंटे के भीतर त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
चाकूबाजी करने वाले आरोपीगण
1. जितेंद्र उर्फ प्रिंस सोनी पिता अमरजीत सोनी 19 वर्ष निवासी शांति नगर।
2. प्रदुमन वर्मा उर्फ डब्बू पिता शिव वर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी शांति नगर।
3. टामेश्वर निर्मलकर उर्फ टोमू पिता शिव निर्मलकर 20 वर्ष निवासी न्यू शांति नगर।
4. नोहर साहू उर्फ रोबिन साहू पिता दिनेश साहू उम्र 19 वर्ष निवासी सिकोला बस्ती, हनुमान मंदिर के पास।