दुर्ग जिले में शासकीय भुइंया सॉफ्टवेयर हैक कर बैंक से निकाला 36 लाख लोन, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। थाना नंदिनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भुइंया सॉफ्टवेयर को हैक कर 36 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जमीन के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर बैंक से लोन निकालता था और रकम को निजी कंपनी में निवेश करता था। मामला नंदिनी नगर क्षेत्र के ग्राम अछोटी और मुरमुंदा का है। यहां ऑनलाइन राजस्व अभिलेखों से छेड़छाड़ कर फर्जी खसरा नंबर तैयार किए गए और फिर भारतीय स्टेट बैंक, नंदिनी नगर शाखा से 36 लाख रुपये का आहरण किया गया।
जांच में सामने आया कि रायपुर निवासी दिनू राम यादव ने साथियों के साथ षड्यंत्रपूर्वक नकली दस्तावेज बनाकर लोन लिया। रकम निकालने के बाद उसने इसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया। इसमें से 20 लाख 26 हजार रुपये भिलाई निवासी नंद किशोर साहू के खाते में पहुंचे। नंद किशोर ने इस रकम को अपनी निजी कंपनी भिलाई-दुर्ग फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी में निवेश कर दिया। पुलिस ने आरोपी दिनू राम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 201/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस और 66(सी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार जांच में मिले दस्तावेज, बैंक ट्रांजेक्शन और डिजिटल साक्ष्यों ने पूरे मामले का पर्दाफाश किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी- नन्द किशोर साहू निवासी सड़क 33, क्वाटर नम्बर 4-बी, सेक्टर 5 भिलाई जिला दुर्ग