दुर्ग: नहर में बहे बुजुर्ग का SDRF ने किया रेस्क्यू, शव बरामद

दुर्ग: नहर में बहे बुजुर्ग का SDRF ने किया रेस्क्यू, शव बरामद

भिलाई। जिले के थाना नंदनी क्षेत्र के ग्राम हरदी में नहर में बहने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलते ही SDRF दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला।

जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल रवाना हुई। टीम ने नहर में तलाश अभियान चलाया और कुछ देर की मशक्कत के बाद शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। मृतक की पहचान मिलन पटेल (65 वर्ष), पिता स्व. खेरू राम पटेल, निवासी ग्राम हरदी थाना नंदनी, जिला दुर्ग के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।