दुर्ग में नशे का सौदागर वैभव खंडेलवाल गिरफ्तार, हजारों नशीली गोलियां और सिरप बरामद

दुर्ग में नशे का सौदागर वैभव खंडेलवाल गिरफ्तार, हजारों नशीली गोलियां और सिरप बरामद

भिलाई। पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त एक बड़े सौदागर को दबोच लिया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां और सिरप बरामद की गई हैं। बरामद माल की संख्या इतनी अधिक है कि इसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।

आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग और एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बंशी बिहार, बोरसी निवासी वैभव खंडेलवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी वैभव, जो पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है, इस बार नकली लाइसेंस और फर्जी जीएसटी नंबर के जरिए दवाओं का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंडिया मार्ट से प्रतिबंधित दवाएं मंगाता था और फिर उन्हें नशेड़ियों तक पहुंचाता था। आरोपी खुद भी इनका सेवन करता था। छापेमारी में पुलिस ने वैभव खंडेलवाल के कब्जे से 17,208 नशीली गोलियां, 12 प्रतिबंधित सिरप, एक मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है। उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। 2017 से लेकर 2023 तक कई बार उस पर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई हो चुकी है। फिलहाल पुलिस आरोपी के सप्लाई नेटवर्क और प्रदेश से बाहर उसके संपर्कों की जांच कर रही है।

नाम आरोपीः- वैभव खंडेलवाल पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग (छ०ग०)

पूर्व अपराधिक रिकार्ड

1. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 30/2017 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि

2. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 241 / 2022 धारा 22, 27 (क) एनडीपीएस एक्ट

3. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 520/2023 धारा 6/22 (ग) / 27 (ए) एनडीपीएस एक्ट

4. थाना दुर्ग के अपराध क्रं. 699/2019 धारा 429 भादवि