ट्रक चोरों ने ली थी दो चालकों की जान, 5 गिरफ्तार, 3 फरार
डबल मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा
रायगढ़। पालीघाट सेल्फी पांइट के पास मिले अज्ञात शवों की 48 घंटे के भीतर शिनाख्तगी और ब्लाइंड मर्डर केस के आरोपियों की धरपकड़ में रायगढ़ पुलिस ने सफलता हासिल की है। मोनेट भूपदेवपुर के पास हत्या कर शवों को पालीघाट के पास फेंका गया था। घटना में शामिल 5 आरोपियों मनोज साहू, अजय साव, आकाश कहरा, जुनैल खान, राकेश खुंटे को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी अजय यादव, नंदु लहरे और जयनंद साहू फरार बताए जाते हैं। हत्या के पीछे का कारण ट्रेलर लूटने और उसे खपाने के प्लान से जुड़ा है। आरोपी ट्रक चालक सहित कुल 8 आरोपियों में से पांच आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड भी पाए गए हैं।
जालकारी के अनुसार विगत 20 मार्च को रायगढ़-उड़ीसा मार्ग थाना तमनार क्षेत्र के पालीघाट सेल्फी प्वाइंट के पास दो अज्ञात व्यक्तियों का शव पड़े होने की सूचना थाना तमनार को प्राप्त हुई थी। एक मृतक की शिनाख्त प्रवीण ओझा (35 साल) के रूप में हुई। वहीं दूसरे शव की शिनाख्त पवन उपाध्याय उम्र 38 साल का होना पता चला। दोनों उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। जांच टीम को यह भी जानकारी मिली कि दोनों मृतक ड्राइवर हैं, बालाजी ट्रांसपोर्ट बलौदा बाजार के अधीन ट्रेलर चलाते थे। पुलिस टीम अपनी जांच तेज कर बालाजी ट्रांसपोर्ट से जानकारी जुटाई तब ज्ञात हुआ कि दोनों 12 और 13 मार्च को बडबिल ओड़िशा से रायगढ़ मोनेट 14 मार्च को पहुंचे थे जो 15 मार्च को लगभग 12.00 बजे तक आयरन ओर वाली गाड़ी अनलोड़ करके निकले हैं। पुलिस को 14 और 15 मार्च से मृतकों के ट्रेलर वाहन और उनके मोबाइल की गतिविधियों के विश्लेषण पर जानकारी मिली कि मनोज साहू और अजय यादव नामक व्यक्तियों जो इनके संपर्क में आये थे। साथ ही हिस्ट्रीशीटर नंदु लहरे और जयनंद साहू इन गाडियों के आसपास सक्रिय थे जिनके बारे में तहकीकात करने पर दोनों मोबाइल बंद कर फरार पाये गये।
मनोज साहू और उसका साला अजय साव पूर्व में बालाजी कंपनी में ड्रायवर और हेल्फर का काम करते थे। इनका साथी अजय यादव भी बालाजी कंपनी में ड्रायवर था। मनोज साहू, अजय साव और अजय यादव मृतकों को पूर्व से जानते पहचानते थे और पहले से जुनैल खान निवासी मौदहापारा जूटमिल क्षेत्र रायगढ़ और आकाश कहरा जो मूलत: बिलासपुर का है, बाजीनपाली जूटमिल इलाके में रहता है और ड्रायवरी का काम करता है के साथ मिलकर दोनों मृतको के ट्रेलर को लूटने और जुनैल द्वारा खपाने की योजना बनाई थी।