रक्षाबंधन पर्व में जिले के चप्पे-चप्पे पर तैनात रही दुर्ग पुलिस के जवान

रक्षाबंधन पर्व में जिले के चप्पे-चप्पे पर तैनात रही दुर्ग पुलिस के जवान

दुर्ग। आज दिनांक 09.08.2025 को रक्षाबंधन के अवसर पर सुरक्षा दृष्टी से चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रही। जेल निरूद्ध बंदियों को राखी बांधने उनकी बहनें आती है। वहाँ सुरक्षाव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अलग से पुलिस व्यवस्था लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त महिला बल भी प्रदाय किया गया है। इसी कम में सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु ऐसे ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट जहाँ पर आम तौर पर दुर्घटना अधिक होता है। उन स्थलों को चयनित करके पुलिस बल एवं यातायात का बल तैनात किया गया है। शहर के मुख्य बाजार एवं भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर शहर के अन्दर 24 व शहर के बाहर 44 अलग-अलग स्थानों में सशस्त्र बल एवं यातायात बल की तैनाती की गयी है। उक्त सभी स्पॉट पर पुलिस बल की सतर्कता एवं तत्परता सुनिश्चित करने हेतु जिला में 15 राजपत्रित अधिकारियों को भी पर्यवेक्षण हेतु तैनात किया गया है ।