बस की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

बस की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

भिलाई। बस की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जामगांव आर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 184 और 105 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। 

प्राथी दिलीप कुमार चन्द्राकर ने पुलिस को बताया कि मृतक तरूण कुमार चन्द्राकर पिता दुलारसिंग चन्द्राकर उम्र 42 वर्ष, ग्राम पौहा थाना जामगांव आर का निवासी और बड़े मामा का लड़का था। तरूण चन्द्राकर 20 दिसंबर को अपनी मोटर साइकिल क्रमांक सीजी  07 एलएन 9726 में अपने दोनों बच्चो के साथ जामगांव बाजार जाने के लिये घर से निकला था। शाम करीब 5.30 बजे पौहा से जामगांव आर मेन रोड कुम्हली पौहा छोटा नहर पुल के पास पहुंचा था। उसी समय जामगांव आर तरफ से आ रही साहू टेवल्स बस क्रमांक सीजी 05 जे 0124 का चालक तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी। इससे तरूण कुमार चन्द्राकर के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई और दोनों बच्चे दूर जा गिरे।