दुर्ग में बीएसएफ का फर्जी कर्मचारी गिरफ्तार, नकली आईडी दिखाकर लेागों को दिखाता था रौब

दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलिस ने लोक सेवक बनकर लोगों को गुमराह करने वाले एक फर्जी बीएसएफ कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकली बीएसएफ आई कार्ड बनाकर खुद को सीमा सुरक्षा बल का जवान बताता था और इसी आधार पर रौब जमाता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक डिजायर कार, बीएसएफ का फर्जी आई कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 20 दिसंबर को मोहन नगर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी ग्रीन चौक दुर्ग में वाहन चेकिंग ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान चार पहिया वाहन डिजायर क्रमांक सीजी 07 सीआर 9095 को रोककर जांच की गई। वाहन चालक ने पूछताछ में अपना नाम सिमरनजीत सिंह पिता स्व. कुलवंत सिंह उम्र 31 वर्ष बताया। वह मूल रूप से सुंदर नगर मीरा कोट चौक एयरपोर्ट रोड थाना कम्बोज जिला अमृतसर पंजाब का निवासी है और वर्तमान में सिंधिया नगर सेंगर हाउस दुर्ग में रह रहा था।

आरोपी ने खुद को बीएसएफ में कार्यरत बताते हुए एक आई कार्ड दिखाया। पुलिस को संदेह होने पर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने बीएसएफ कार्यालय से संपर्क कर जानकारी ली, जहां से पुष्टि हुई कि उक्त नाम का कोई भी व्यक्ति बीएसएफ में कर्मचारी नहीं है। जांच में यह सामने आया कि आरोपी फर्जी बीएसएफ आई कार्ड और अन्य दस्तावेजों के जरिए खुद को लोक सेवक बताकर पहचान का दुरुपयोग कर रहा था। इस पर थाना मोहन नगर में आरोपी के खिलाफ धारा 204, 319(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

