दुर्ग पुलिस की वर्षांत समीक्षा बैठक, एसएसपी अग्रवाल ने जनता से बेहतर व्यवहार और डिजिटल कार्यप्रणाली पर दिया जोर

दुर्ग पुलिस की वर्षांत समीक्षा बैठक, एसएसपी अग्रवाल ने जनता से बेहतर व्यवहार और डिजिटल कार्यप्रणाली पर दिया जोर

दुर्ग। वर्ष 2025 की समाप्ति से पहले दुर्ग पुलिस द्वारा वर्षांत पूर्व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग श्री विजय अग्रवाल (भापुसे) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों के रीडर, थाना एवं चौकी में कार्यरत मुंशी, मददगार और रीडर उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम जनता से अच्छा व्यवहार करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनता की बात धैर्यपूर्वक सुनी जाए और उनकी समस्याओं का समय पर निराकरण किया जाए। समीक्षा बैठक में थानों के लंबित पत्रों के शीघ्र निराकरण, पुलिस कार्यालय से प्राप्त पत्रों का निर्धारित समय सीमा में जवाब भेजने और रजिस्टरों के सही संधारण पर विशेष चर्चा की गई। वर्ष 2026 में क्राइम रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट, समन्स-वारंट रजिस्टर, वीसीएनबी, इंडेक्स, सस्पेक्ट एवं सजायाब रजिस्टरों को निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार नए तरीके से संधारित करने के लिए कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानों के कामकाज को अधिक से अधिक डिजिटल करने पर जोर देते हुए कहा कि तकनीक के बेहतर उपयोग से पारदर्शिता और कार्यक्षमता दोनों में सुधार होगा। इसके साथ ही सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने बीट क्षेत्रों में नियमित रात्रि निगरानी, गुंडा-बदमाशों की चेकिंग और सूचना व अवलोकन नोटबुक में अनिवार्य रूप से इंद्राज करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा, पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के लिपिक, सभी राजपत्रित अधिकारियों के रीडर तथा जिले के सभी थाना और चौकी के मुंशी, मददगार और रीडर उपस्थित रहे।