राजस्थान में मिला पूर्व पार्षद का लापता बेटा

9वीं क्लास में खराब रिजल्ट के कारण भाग गया था घर से

राजस्थान में मिला पूर्व पार्षद का लापता बेटा

दुर्ग। नगर निगम के पूर्व पार्षद विजय जलकारे का 8 दिन से लापता 15 वर्षीय बेटा मिल गया है। साइबर सेल की टीम ने उसका लोकेशन ट्रैस करके राजस्थान के बीकानेर जिले में उसे पकड़ा। फिलहाल बच्चे को चाइल्ड हेल्प लाइन बीकानेर के पास रखा गया है। दुर्ग पुलिस की एक टीम वहां पहुंच चुकी है। वह अपने साथ किशोर को लेकर दुर्ग के लिए निकल चुकी है। 9वीं क्लास में खराब रिजल्ट के कारण वह घर से भाग गया था।

23 मार्च की शाम 4 बजे से 15 वर्षीय श्रेयस जलकारे दुर्ग के दीपक नगर स्थित अपने घर से लापता था। वह अपने साथ अपना मोबाइल तो ले गया था, लेकिन उसे स्विच ऑफ करके रखा हुआ था। मोहन नगर पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने के बाद उसकी तलाश में जुटी थी। किसी को पता न चले इसके लिए श्रेयस ने अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया था। जब उसने अपने मोबाइल में दूसरा सिम डाला तो उसका लोकेशन ट्रैस हो गया। उसका लोकेशन राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले के पोटगेट थाना अंतर्गत दिखाई दिया। दुर्ग साइबर सेल की टीम ने बिना समय गंवाए पोटगेट पुलिस व चाइल्ड हेल्प लाइन से संपर्क किया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने किशोर को पकड़कर चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले किया। दुर्ग पुलिस की एक टीम बुधवार को राजस्थान के लिए रवाना हुई और आज श्रेयस को अपने साथ दुर्ग लाएगी। इसके बाद पता चल पाएगा कि वह राजस्थान कैसे पहुंचा, वहां किसके यहां रुका।