दुर्ग। बिजली विभाग द्वारा इस माह के बिल में अतरिक्त प्रभार की राशि जोड़कर उपभोक्ताओं को भेजा गया है और बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं के बिल में सुरक्षा निधि जोड़कर भेजी गई है जिस कारण लोगों का बिजली बिल डबल हो गया है जिसे देखकर आम जनता परेशान हैं इस विषय को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा दुर्ग द्वारा बिजली विभाग के मुख्य अभियंता श्री जामुलकर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द बिजली बिल में सुधार कर जनता को राहत देने की मांग की और कहा गया की बिल में सुधार नहीं होता तो युवा मोर्चा जनता के हक के लिए बिजली विभाग के विरोध मे सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितेश साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बिजली बिल आधा करने का वादा जनता से किया था जोकि एक छलावा साबित हुआ है लोगों को कोई राहत नहीं है उल्टा विभाग द्वारा जनता से अधिक राशि वसूली जा रही हैं नितेश साहू ने यह भी आरोप लगाया की सरकार हर वादों से मुकर कर सिर्फ भ्रष्टाचार में अग्रणी हैं कांग्रेस को यह पता लग गया हैं की उनकी सरकार अब सत्ता से बेदखल होने वाली हैं इस लिए कांग्रेस सिर्फ जनता के पैसों में डाका डालने का काम कर रही हैं आय दिन जनता बिजली पानी जैसे मूल भूत सुविधा से वंचित हो रही हैं यदि जनता को जल्द से जल्द राहत नही मिली तो युवा मोर्चा सड़क पर प्रदर्शन व बिजली विभाग का घेराव करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भाजपा जिला कार्यालय मंत्री नीरज पांडेय, जिला महामंत्री गौरव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राहुल दीवान, जिला मंत्री मनीष साहू, पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री मुकेश सोनकर,जिला मिडिया प्रभारी चंद्रकांत साहू सह मीडिया प्रभारी निलेश सिन्हा,प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश बंटी देशमुख, राहुल भट्ट, हिमांशु सिंह, स्वाध्यय मंडल संयोजक निलेश अग्रवाल,वेद साहू, प्रशिक्षण प्रमुख दुष्यंत साहू, नारायण दत्त तिवारी, पीयूष मालवीय,पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन मंडल अध्यक्षगण राहुल कुमावत,दीपक सिन्हा, मंडल महामंत्रीगण ईश्वर देवांगन, प्रेम साहू,गोपु पटेल अनिकेत यादव उपाध्यक्ष चंदन साहू,ताम्रध्वज साहू,निरंजय दुबे, कुंदन साहू ,भूपेश मोटघरे,राहुल सोनकर, महेंद्र यादव, धनंजय सिंह, जगतजीत सिंह, खिलेश देशलहरे,गोलू ठाकुर, शुभम कोम्बे , प्रेम जैन,राहुल सोनकर,प्रमोद नामदेव ,विक्की सोनी, उदय पाल, शंकर साहू, रवि साहू,समीर कौशल उपस्थित थे।