दुर्ग पुलिस ने देर रात तक चलाया विशेष अभियान, 27 पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई, 150 से अधिक पौवा जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस ने शाम से मध्यरात्रि तक विशेष अभियान चलाया। यह कार्रवाई 20 दिसंबर को एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन में ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत की गई। वहीं मिथलेश साहू (40 वर्ष) निवासी गंजपारा दुर्ग, बादशाह खान (21 वर्ष) धमधा, टी. पार्वती (50 वर्ष) गौतम नगर खुर्सीपार भिलाई, भारत भूषण टंडन (33 वर्ष) पुरानी बस्ती सुपेला भिलाई और नारायण साहू (22 वर्ष) चरोदा को पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।

अभियान के दौरान छावनी, दुर्ग और भिलाई नगर अनुविभाग क्षेत्र में चौक-चौराहों और संदिग्ध स्थानों पर अड्डेबाजी करने वालों की सघन चेकिंग की गई। पूरी कार्रवाई राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में की गई, जिसमें 100 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

पुलिस ने 150 से अधिक पौवा शराब जब्त की। कुल 27 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया, जबकि 5 व्यक्तियों पर धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई। थाना क्षेत्रवार कार्रवाई में पद्मनाभपुर में 8, दुर्ग, मोहन नगर और पुलगांव में 3-3, नेवई, जामुल और पुरानी भिलाई में 2-2, सुपेला, वैशाली नगर और अंजोरा में 2-2 तथा छावनी खुर्सीपार, जामगांव और नगपुरा में 1-1 प्रकरण दर्ज किए गए।

