विधायक ललित चंद्राकर ने मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को किया सम्मानित

विधायक ललित चंद्राकर ने मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को किया सम्मानित

भिलाई। रिसाली प्रगति नगर स्थित परमेश्वरी भवन में अभिषेक मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा विजेता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मार्शल आर्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।

विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, जो हमें स्वस्थ, सक्रिय और अनुशासित बनाता है। उन्होंने कहा कि अभिषेक मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का परिणाम है।

उन्होंने एकेडमी के कोच अभिषेक टंडन को भी बधाई देते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से खिलाड़ियों ने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों द्वारा आत्मरक्षात्मक तकनीकों का प्रदर्शन भी किया गया। इस प्रदर्शन ने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया और खिलाड़ियों की प्रतिभा व अनुशासन को दर्शाया। विधायक ललित चंद्राकर ने इसे प्रशिक्षण की गुणवत्ता का बेहतरीन उदाहरण बताया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, इंचार्ज डायरेक्टर एवं स्पोर्ट्स सीएसवीटीयू किशोर भारद्वाज, घनश्याम कुमार देवांगन, राम सिंह सहित एकेडमी के खिलाड़ी और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।