BJP ने बैठक में बनाई आंदोलन की रणनीति

BJP ने बैठक में बनाई आंदोलन की रणनीति

दुर्ग। 28 सितंबर को जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग मे प्रदेश, जिला पदाधिकारी, कार्य समिति के सदस्य प्रदेश पूर्व संगठन ,प्रभारी, सहप्रभारी सभी सांसद गण , विधायक, पूर्व विधायक, जिले के मोर्चा अध्यक्ष जिले के मोर्चा प्रभारी ,मंडल अध्यक्ष सभी के आवश्यक बैठक संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी द्वारा बैठक लिया गया। , संभाग प्रभारी के प्रथम आगमन पर यह परिचयात्मक बैठक हुई जिसमें कार्य विस्तार योजना को लेकर चर्चा हुई आगे कार्य की रूपरेखा तैयार की गई, एवम  आगामी कार्य योजना के बारे मे चर्चा हुई l प्रदेश महिला मोर्चा के द्वारा 3 नवंबर को बिलासपुर में एक विशाल आयोजन किया जाएगा, भूपेश सरकार के द्वारा जो वादा खिलाफी की गई है शराबबंदी और रेडी टू ईट के निजीकरण , पूरे प्रदेश में अनाचार अत्याचार की घटनाओं , लचर प्रशासन व्यवस्था  इन सभी विषयों को लेकर आज की बैठक रखी गई l  इसमें मुख्य रूप से जिला प्रभारी पुरंदर मिश्रा  ,जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा , महामंत्री ललित चंद्रकार ,नटवर ताम्रकार, महिला मोर्चा सहप्रभारी उषा टावरी ,चंद्रिका चंद्रकार ,,पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू जी , लाभचंद बाफना,कैलाश शर्मा, डोमन लाल कोरसेवाड़ा ,सवाला राम डाहरे ,बालमुकुंद देवांगन , उपाध्यक्ष संतोष सोनी ,जय सिंह राजपूत ,अनिल साहू ,बसंत चंद्राकर, कांतिलाल जैन,जिला मंत्री मनोज मिश्रा, दिनेश देवांगन, जितेंद्र साहू, बुधन यादव, पवन शर्मा ,के एस चौहान ,चंचल बाफना, मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा सतीश समर्थ , लुकेश बघेल,शेखर चंद्राकर ,नवीन जैन, फत्तेलाल वर्मा, गिरीश साहू , जितेंद्र कुमार यादव ,  खेम लाल साहू, विनायक ताम्रकार ,संतोष कोसरे, नितेश साहू ,उपासना चंद्राकर उपस्थित थे l