दवा से ज्यादा दुआ काम आता है-ताम्रध्वज साहू
माँ कल्याणी शीतला मन्दिर मरोदा टेंक में गृह मंत्री का जन्म दिन मना
रिसाली। पैसा कमाना आसान है।लेकिन आदमी कमाना बहुत मुश्किल है।जितना अच्छा हो सके वह हम करे।राजनीति में रिश्तेदारो की बाढ़ आ जाती है।हम लोगो के पास कुल 18 सौ दिन होता है। लेकिंन राजनीति में जब चुनाव आता है तो जो चुनाव के समय 13 दिन साथ देते है । वही हमारे सच्चे साथी होते है। यह राजनीति का सबसे कठिन दिन होता है।।साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि दवा से ज्यादा दुवा का ज्यादा असर होता है।नगर पालीक निगम रिसाली के पार्षदो के सयोजन मे गृह मंन्त्री ताम्रध्वज साहू का जन्म दिन हर्ष व उल्लास के साथ शनिवार की संध्या मनाया गया।आयोजन समिति की ओर से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को 75 किलो लड्डुओं से तौला गया।साथ ही केक काटकर व फूल माला पुष्प गुच्छ से स्वागत व अभिनन्दन किया गया।कार्यक्रम को रिसाली निगम की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमतीं पुष्पा यादव, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती झमित ग़ायकवाड,पीसीसी महासचिव जितेंद साहू, हर्ष साहू, एम आई सी सदस्य अनूप डै,चन्दभान ठाकुर,सनीर साहू, गोविन्द चतुवेदी, सोनिया देवागन, ईस्वरी साहू, निगम सिह, परमेश्वर, टिकम साहू, सरिता साहू,अमन दीप सोढ़ी,जानकी रमैया, प्रियंका गौतम्, मोहम्मद निज़ाम,माँ कल्याणी सीतला मन्दिर समिति मरोदा टैंक के अध्यक्ष अरुण वर्मा, पुन्नु यादव, सुरेन्द्र शर्मा, चोवाराम निसाद,मूलचंद वर्मा ,जोन 5 के अध्यक्ष अमृत पाल टीटु,जोन 2 के अध्यक्ष अशोक सिन्हा उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन खिलेंद्र यादव ने किया।अंत मे आभार प्रदर्सन नगर पालीक निगम रिसाली के एम् आई सी सदस्य सनीर साहू ने किया।
कांग्रेस सरकार मे छतीसगढ का समुचित विकास- प्रियंका गौतम
रिसाली।नगर पॉलिक निगम रिसाली कि छाया पार्षद व महिला नेत्री श्रीमतीं प्रियंका गौतम ने कहा कि छग की कांग्रेस सरकार प्रदेश का समुचित विकास हर क्षेत्र मे कर रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित मंन्त्रीमण्डल के दिशा निर्देशन छग विकास के नए नए आयाम गढ रहा है।श्रीमतीं गौतम ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेस के किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिये एतिहासिक कार्य कर रहे है।सतत रूप से मुख्यमंत्री युवाओं से बातचीत करके उनके लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करा रहे है। श्रीमतीं गौतम ने आगे कहा कि दूर्ग ग्रामीण के विधायक व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के दिशा निर्देशन में रिसाली निगम के 40 वार्डो में विकास की गंगा बह रही है। रिसाली निगम के मात्र दो साल के कार्यकाल लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये के काम हुए है।अब रिसाली निगम विकास के मामले के एक नए मॉडल के रूप में उभर कर सामने आ रहा है।
आज गृह मंन्त्री के जन्मदिन ग्राम पाऊवारा में विविध आयोजन
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का 6 अगस्त को जन्म दिन है।इस अवसर पर उनके गृह ग्राम पाउवारा मे विविध आयोजन किया गया है।जनपद पंचायत दुर्ग के कृषि समिति के सभापति राकेश हिरवानी ने बताया कि जन्मदिन उत्सव मे स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर,व चीला तिहार जनपद ट्राफी का आयोजन हायर सेकंडरी स्कूल मैदान पाऊवारा में आयोजित किया गया है। यहां पर आयोजित चीला तिहार व पुरुस्कार वितरत के मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे। विशिष्ट अतिथि नंद कुमार सेन (अध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड ) केशव बंटी हरमुख जी (उपाध्यक्ष श्रमकल्याण मण्डल ) श्रीमती पुष्पा यादव ( अध्यक्ष जि.पं.दुर्ग) जितेन्द्र साहू (प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी) देवेन्द्र देशमुख ( अध्यक्ष ज. पं.दुर्ग) श्रीमती शशी सिन्हा (महापौर नगर निगम रिसाली) श्रीमती योगीता चन्द्राकर (सभापति जि.पं.दुर्ग ),
श्रीमती झमित गायकवाड़ (उपाध्यक्ष ज. पं.दुर्ग) जगदीश दीपक (सदस्य कृषि परिषद ) डीकेन्द्र हिरवानी ( अध्यक्ष नगर पं. उतई) राजेश साहू (प्राधिकृत अध्यक्ष सहकारी स.बोरीगारका) वामन कुमार साहू (सरपंच पाऊवारा), घनश्याम गजपाल ( सरपंच करगाडीह), श्रीमती गुंजेश्वरी साहू (सरपंच बोरीगारका) श्रीमती प्रमीला साहू (सरपंच कोकड़ी), यशवंत सारथी (सरपंच कोड़ीया) दीपक साहू (उप.स. पाऊवारा)होंगे।कार्यक्रम के तैयारी हेतु संरक्षक हर्ष साहू, राकेश हिरवानी (कृषि सभापति ज.पं.दुर्ग )पीतेश साहू व विमल गजपाल जुटे हुए है।