शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग के महत्व को बताया
भिलाई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वैशाली नगर विधानसभा स्तरीय योग दिवस राधिका नगर श्री गणेश मंदिर प्रांगण मे लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या मे प्रबुद्ध नागरिकों एवम मातृ शक्ति ने भाग लिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग के महत्व को बताया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयत्नों के कारण ही आज योग और भारतीय संस्कृति विश्व पटल पर स्थापित करने पर उनका आभार व्यक्त किया साथ ही स्वामी रामदेव जी ने योग को घर घर पहुंचाया इसके लिए उनकी सराहना किया. अरुण अग्रवाल जी एवम बहन सुधा जी ने योगाभ्यास कराया. आभार वैशाली नगर विधानसभा प्रधानमंत्री संपर्क अभियान संयोजक प्रवीण पाण्डेय द्वारा किया गया.
इस अवसर पर पूर्व सम्पर्क अभियान समिति के शंकर लाल देवांगन, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, रमेश श्रीवास्तव, त्रिलोचन सिंह, विजय सिंह, जिला भा ज पा उपाध्यक्ष मिथिला खिचरिया , महेश वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष निगम संजय दानी,पार्षद चेलक जी, राजकुमार साव, संतोष श्रीरंगे, बृज मोहन उपाध्याय, आनंद पाण्डेय, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रविंद्र चौहान, सहगल, अनिल डागा, वीरेंद्र पाण्डेय, शरद वीजवे, उमेस तिवारी, नवीन सिह, मोहित अग्रवाल, दिलीप केसरवानी,अवधेश पाण्डेय, सोनू कुमार, सुरज वर्मा, उर्मिला उपाध्याय, रमा श्रीवास्तव, सुधा सोनी, सन्गीता साहु, मिनू विश्वास, राम हिंदारिया, शोभु राम साहु, मानिक साहु, राकेश सोनी, राकेश वोझा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी वैशाली नगर वीधान सभा मीडिया प्रभारी मदन सेन ने दी l