सुर्खियों में बना हुआ है निकुम का योगी, सरपंच प्रत्याशी भागवत पटेल को मिल रहा अपार जन समर्थन
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 17 फरवरी को पंचायत चुनाव है। 15 फरवरी को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। अंतिम दिन पंचायत के सरपंच प्रत्याशियों और पंचों ने चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया। ग्राम पंचायत निकुम पंचायत की बात करें तो यहां 20 वार्डों में सरपंच पद के लिए 16 प्रत्याशी तथा पंच के 20 पद के लिए करीब 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
इस बीच निकुम के योगी नाम से फेमस निकुम ग्राम पंचायत के सरपंच प्रत्याशी भागवत पटेल सुर्खियों में बना हुआ है। कर्मठ, सरल, सहज और मिलनसार सरपंच प्रत्याशी निकुम के योगी भागवत पटेल का चुनावी चिन्ह कांच का गिलास है। इसके पहले वे इसी पंचायत में पंच थे। इस दौरान वे ग्रामीणों और गांव के विकास के लिए कई कार्य किए। चाहे अटल आवास निर्माण में लापरवाही हो या धान खरीदी केन्द्र से लाखों रुपए के धान के घायब होने का मामला हो, सबसे पहले आवाज उठाने वाला गांव में एक भी व्यक्ति है भागवत पटेल। ग्रामीणों के समस्याओं के निवारण के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं। इस कारण गांव में जनसंपर्क के दौरान उन्हें ग्रामीणों का अपार समर्थन मिला।
ग्रामीण भी चाहते हैं कि ऐसा व्यक्ति सरपंच बने जो ग्रामीणों के हर सुख दूख सहित गांव के विकास में कार्य करें। सरपंच प्रत्याशी भागवत पटेल का कहना है कि वे बाल ब्रम्हचारी है। उनका पहनावा भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा है। इसलिए ग्रामीण उन्हें निकुम के योगी नाम से भी बुलाया करते हैं। उन्होंने कहा कि जब वे पंच थे उस दौरान गांव के विकास के लिए किए गए कार्यों का फल इस चुनाव में मिलने वाला है। घर-घर जनसंपर्क के दौरान भागवत पटेल ने कांच का गिलास क्रमांक 2 पर बटन दबाकर अपने पक्ष में वोट करने का अनुरोध ग्रामीणा से किया।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08