Video छत्तीसगढ़ में गौ सेवक की हत्या, प्रशासन ने कुछ इस तरह ढहाया मुख्य आरोपी अयाज खान का घर और अवैध निर्माण

एक नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गौ सेवक हत्या मामले में मुख्य आरोपी के घर और अवैध निर्माणों को प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुल्डोजर चलाकर ढहा दिया गया। हत्या के आरोप में 6 अपराधियों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. सभी आरोपी धर्म विशेष के लोग है।

 कवर्धा के लालपुर गांव निवासी गौ सेवक साधराम यादव की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. मुख्य आरोपी अयाज खान के घर और अवैध निर्माणों को नगर पालिक राजस्व विभाग द्वारा बुलडोजर चलाते हुए ढहा दिया गया।  आपको बता दें कि बुधवार को स्थानीय सिग्नल चैक पर चक्का जाम कर ग्रामीणों ने अपराधियांे को फांसी देने की मांग रखी थी। साधराम यादव के निर्मम हत्या के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. मामले के संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड़ मोड़ पर है। हत्या के आरोप में 6 अपराधियों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. सभी आरोपी धर्म विशेष के लोग है।

उल्लेखनीय है कि कवर्धा के लालपुर में रविवार की रात गौ सेवक साधराम यादव का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हत्या के आरोप में पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही एक नाबालिक सहित 6 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही इस मामले के आरोपियों को फाँसी की सजा देने, उनके घर पर बुलडोजर चलाने, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीण व यादव समाज के लोग रैली निकाले व सिग्नल चौक में धरना दिए थे।इसके बाद आज जिला प्रसाशन के द्वारा हत्या के मास्टरमाइंड अयाज़ खान के घर बुलडोजर चलाया है।प्रशासन का कहना है की अयाज़ खान के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं के तहत 9 मामले पुलिस में दर्ज है। वही इनके द्वारा अवैध रूप से वार्ड 18 में मकान बनाकर दुकान व मिल चला रहे थे जिस पर आज बुलडोजर चलाया गया।