निकुम में मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा
दुर्ग। ग्राम पंचायत निकुम में 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई।इस अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध के उपदेशों का स्मरण करते हुए जीवन में उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भक्तों ने लिया। बुद्ध पूर्णिमा 12 मई 2025 यानी आज मनाई जा रही है. भगवान बुद्ध की 2587वीं जयंती है।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08