शुक्रवार को करें ये उपाय, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति-संत श्री माता जी निकुम, देखें VIDEO

तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम ग्राम निकुम में वीरभद्र महायज्ञ का आयोजन

दुर्ग। वीरभद्र महायज्ञ का वृहद आयोजन तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम निकुम जिला दुर्ग में किया जा रहा है। 5 अप्रैल शनिवार को भी महायज्ञ का आयोजन किया गया। संत श्री माता जी ने भक्तों को कष्टों से मुक्ति पाने कई उपाय बताये। 6 अप्रैल आयोजन का अंतिम दिन है। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम ग्राम निकुम में वीरभद्र महायज्ञ आयोजन जारी है। संत श्री माता जी के निर्देशन में भक्तों द्वारा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सैकड़ों मंत्र जाप के साथ हवन कुंड में पूर्णाहुति दी जा रही है। आयोजन का अंतिम दिन होने के कारण 6 अप्रैल को भक्तों की काफी भीड़ होने की संभावना है।