इंस्टाग्राम से दोस्ती फिर नागपुर ले जाकर दुर्ग की नाबालिग से दुष्कर्म,

दुकान जाने निकली गनियारी की नाबालिक लडकी नागपुर से बरामद

इंस्टाग्राम से दोस्ती फिर नागपुर ले जाकर दुर्ग की नाबालिग से दुष्कर्म,

आरोपी पडोस के गांव के इटा भट्ठा मे काम के बहाने करता था गांव मे आना जाना । शादी का झांसा देकर नाबालिक लडकी को भगाकर आरोपी ने किया अनाचार |

दुर्ग। मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी के द्वारा दिनांक 07.07.2022 को प्रार्थी के नाबालिक लडकी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । कि विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री डां0 अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी श्री प्रदीप शोरी द्वारा टीम गठित कर, जरिये मुखबीर से सूचना मिली की पीडिता एवं संदेही आरोपी नागपुर में होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग से अनुमति मिलने के पश्चात पीडिता की पता साजी नागपुर में किया गया जो रोजी मजदूरी कर रह रहे थे जिसे दिनांक 01.09. 2022 को नागपुर से दस्तयाब कर बरामद किया गया कि आज दिनांक 02.09.2022 को पीडिता के कथन के आधार पर आरोपी ऋतु प्रसाद पिता गोकूल प्रसाद मंडावी उम्र 21 साल पता ग्राम उमदा थाना भिलाई-3 जिला दुर्ग छ0ग0 के द्वारा दिनांक घटना को नाबालिक पीडिता को अपने साथ ले जाकर नाबालिक होना जानते हुए भी नागपुर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरप्तारी का कारण बताकर गिरप्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण मे विवेचना जारी है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक श्री प्रदीप शोरी, उप निरीक्षक अनुज साय रजवाडे, प्र0आर0 संतोष मिश्रा, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक जितेश यादव, नरोत्तम निषाद, तेजेश्वर साहू, निखिल साहू, महिला आरक्षक संगीता पाल की सराहनीय भूमिका रही ।

आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366,376 भादवि 3,4 के तहत कार्रवाई की गई।