मुड़ीपार रेल्वे स्टेशन में अव्यवस्था का आलम

जान हथेली पर लेकर यात्री पटरी पार कर पकड़ते हैं ट्रेनें

मुड़ीपार रेल्वे स्टेशन में अव्यवस्था का आलम

प्लेटफार्म नहीं होने के कारण ट्रेन में चढऩे व उतरने के दौरान कई लोग गिरकर हो चुके हैं घायल
दुर्ग(सुभांकर रॉय)। रायपुर से राजनांदगांव जाने वाली रुट पर एक स्टेशन पड़ता है जिसका नाम है मुड़ीपार।  अव्यवस्था के कारण मुड़ीपार स्टेशन का चर्चा जोरो पर है। क्योंकि इस स्टेशन पर यात्री ट्रेनों को ऐसे जगह पर रोका जाता है जहां प्लेटफार्म ही नहीं है। वहीं मालवाहन ट्रेने प्लेटफार्म पर खड़ी रहती है। इसलिए लोगों को ट्रेन से उतरने व चढऩे के लिए जान हथेली में लेकर मालवाहन ट्रेनों के नीचे से होकर गुजरना होता है। इस अव्यवस्था पर स्टेशन मास्टर से जब बात करनी चाही गई तो कोई  कुछ सुनने को तैयार नहीं। यात्रियों द्वारा कई बार इसकी मौखिक शिकायत स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से की गई लेकिन अव्यवस्था जस की तस है। हमें कुछ फोटो मिली है जो रोंगटे खड़ी कर देनी वाली है।
मुड़ीपार स्टेशन की अव्यवस्था से परेशान यात्रियों ने क्राइम डॉन को बताया कि इस स्टेशन में प्लेटफार्म नं. 1, 2, व 3 पर अधिकतर समय मालगाड़ी खड़ी रहती है। जबकि रायपुर की ओर से आने वाली पैसेंजर ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 7 पर रोका जाता है। जिस पटरी पर पैसेंजर ट्रेनों को रोका जाता है वहां प्लेटफार्म ही नहीं है। इस कराण लोगों को ट्रेन में चढऩे व उतरने के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुसाफिरों को जान हथेली पर लेकर इस पटरी पर ट्रेन पकडऩे के लिए तथा ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए मालवाहक मालगाडिय़ों के नीचे से होकर गुजरना पड़ रहा है। ट्रेन से उतरने व चढऩे के दौरान अब तक कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। मालवाहन ट्रेनों के नीचे से गुजरने के दौरान अगर ट्रेन चल पड़ी तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। बड़ी दुर्घटना को रोकने मुड़ीपार स्टेशन प्रबंधन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। और इसी का नतीजा है कि कई दिनों से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।