जन सहयोग व सुपेला पुलिस की तत्परता से पकड़ाया चैन स्नैचर
लाखों के गहने बरामद, बाइक भी पुलिस ने किया जब्त
भिलाई। सुपेला पुलिस के त्वरित कार्यवाही से आदतन चैन स्नैचर पकड़ा गया है। नाकेबंदी से बचने के लिये बाइक का नंबर प्लेट बदल-बदल कर घटना को अंजाम देता था।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार जिले मे लगातार हो रही चैन स्केचिंग के घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव सर के द्वारा चैन स्नैचर को पकड़ने एवं लूट की संपत्ति की बरामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री निखिल राखेचा (भा.पु.से.), थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू, चौकी प्रभारी स्मृति नगर उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव की एक संयुक्त टीम बनाकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने का निर्देश दिये थे जिसके पालन मे दिनांक 19/01/2023 को जैसे ही प्रार्थियां कृति चंद्राकर अपनी माँ के साथ अपने स्कुटी मे सुपेला से नेहरू नगर आ रही थी कि फलकनुमा मस्जिद तालाब कोहका के पास पहुंची थी उसी दौरान एक मो.सा. सवार चालक प्रार्थीया की माँ का सोने का चैन लूट कर भागने लगा हड़बड़ाहट मे प्रार्थिया चोर-चोर चिल्लाने लगी । सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने सभी तरफ घेराबंदी लगाकर आरोपी की तलाश मे लग गई। इसी दौरान जनसहयोग से पुलिस ने आरोपी जीत सिंह उर्फ जीतू को गुरूद्वारा रोड से पकड़ने मे सफलता हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने दिनांक 17.01.2023 को भिलाई में महाराणाप्रताप चौक के पास एक्टिवा मोटरसायकल में पीछे सवार महिला के गले से सोने का चैन लूटा व दूसरी बार 18.01.2023 को आकाश गंगा भिलाई पेट्रोप पंप के पास मोटर सायकल में पीछे बैठी महिला के गले से सोने का चैन लूटना तथा दिनांक 19.01.2023 को पलकनुमा मस्जिद के पास कोहका पर एक्टिवा में सवार पीछे बैठी महिला के गले से सोने का चैन लूटना बताया जो भिलाई महाराणाप्रताप सिंह चौक से लूटे चैन को मणिपुरण गोल्ड फाईनेंस मिलाई तथा आकाष गंगा भिलाई से लूटे चैन को मुथुट फाईनेंस कंपनी मालवीय नगर दुर्ग में गिरवी रखना बताया जहा से उक्त चैन को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर लिया गया है आरोपी मोटर सायकल का रजिस्ट्रेशन नंबर बदल-बदल कर चोरी को अंजाम देता था। पुलिस को संदेह है कि आरोपी इस तरह के अन्य बहुत से मामलो मे संलिप्त होगा जिसकी गहन पूछताछ जारी है आरोपी से आगे और भी मामलों के खुलासे होने की संभावना है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी सुपेला, उपनिरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव चौकी प्रभारी स्मृति नगर, सउनि लेखपाल साहू, आरमान सिह थाना मिलाई नगर, आर जयनारायण यादव, आशीष यादव, संजीव ओझा, नियाज खान, विवेक सिंह, अहफाज खान, गोविंद साहू, हिरा देशमुख, तुषार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी
जीत सिंह उर्फ जीतू पिता शिव सिंह उम्र 37 साल निवासी तितुरडीह कैलाश नगर सुदामा आलू गोदाम के पास दुर्ग
जप्त संपत्ति
मो. सा. वाहन फर्जी नबर CG 4 CH वास्तविक नंबर CG 07 CH 5089 तथा करीब 3 लाख रुपए के गहने