रायपुर महापौर सहित होटल व्यवसायी के ठिकानों पर ईडी की रेड

दुर्ग के होटल व्यवसाई विनोद बिहारी के घर पहुंची ईडी

रायपुर महापौर सहित होटल व्यवसायी के ठिकानों पर ईडी की रेड

दुर्ग। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने बुधवार की सुबह करीब 4 बजे दुर्ग के होटल व्यवसाई विनोद बिहारी के घर पर दबिश दी है। छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बुधवार को तड़के शराब और होटल कारोबारियों पर छापे मारे हैं। बड़े उद्योगपति कमल सारडा, कोल परिवहन और जमीन के कारोबार से जुड़े लोगों और कुछ अधिकारियों पर छापे के बाद यह दूसरा दिन है। जानकारी के अनुसार मेयर एजाज ढेबर, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, बलदेव सिंह भाटिया, पप्पू बंसल, विनोद बिहारी आदि लोगों के यहां ईडी ने सुबह-सुबह छापेमारी शुरू की है। इनमें ढेबर परिवार के यहां पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ चुका है।

ईडी ने आज दूसरे दिन भी कई ठिकानों पर दबिश दी है। इनमें कुछ बड़े शराब ठेकेदार अमोलक सिंह भाटिया, पप्पू भाटिया, एक प्रमोटी आईएएस, उनके करीबी सौरभ जैन, महापौर एजाज़ ढेबर, उनके भाई अनवर ढेबर, मंदीप चावला, भिलाई-दुर्ग के होटल संचालक विनोद सिंह भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार के मुकाबले आज उससे अधिक ठिकाने हैं। इनमें एक - दो होटल संचालक भी है। ये छापे कल के सीक्वल में मारे गए हैं। 
दुर्ग के दीपक नगर के गली नंबर 4 में विनोद बिहारी निवासरत है। बड़े राजनीतिक नेताओं से संबंध भी है। वर्तमान में उनकी रिश्तेदार श्रीमती मीना सिंह दुर्ग नगर निगम में दीपक नगर वार्ड से पार्षद है। सीआरपीएफ के बल के साथ पहुंची टीम ने परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है।